Yaad shayari in hindi
Sad shayari
सोचते थे वो होती तो
इस पल को जी लेते
सोचते थे वो होती तो
उसे दिल दे बैठते
सोचते थे वो आयगी
और वक्त इन्तजार के संग गुजार आये
सोचते थे उसकी याद में
क्यों न जिन्दगी बिता जाएँ
सोचते सोचते जाने कब हम तेरे हो गए
बचपन के साथी जाने कहाँ खो गए
तेरे आने से
जिन्दगी के चार पन्ने सुनहरे हो गए
मुझ नामुराद को सँभलने की खातिर
बस तुम्हारे प्यार की ही दरकार थी
मेरी खुशियों की चाबी
तुम्हारी पायल की ही झंकार थी
Sad shayari
पढ़े 100 से भी ज्यादा sad shayari सिर्फ शायरी की दुकान में