Motivational poetry
मौका है खुद को साबित करने का
हाथों से जो फिसला है
उसे फिर से मुट्ठी में बंद करने का
ताकत अवाम के हाथ मे थी
और रहेगी
मुश्किले कभी कम न थी
ना होंगी
जरूरत है कुछ नया करने की
लोगो के दिल मे क्या है
उसे समझने की
रास्ते आसान भी थे
यूँ तो चलने को
पर तुम्हे जो मिली
वो डगर कभी आसान ना थी
खुद पे विश्वास ना छोड़ो
बढ़ते चलो
क्योंकि मंज़िलें कभी
रास्तों से अनजान ना थी