Birthday shayari for husband
नखरे तेरे उठाएंगे
जी भर के तुझे चाहेंगे
कोई अगर पूछेगा
हमसे की प्यार किसको करते हो तुम
तो जुबां पर बस तेरा ही नाम होगा
मेरे दिल में मेरी धड़कनों में
बस तू ही बसा होगाजिंदगी के हर कदम पर
मैं तेरा साथ चाहती हूं
जिंदगी के हर कदम पर
मैं तेरा साथ चाहती हूं
हां मेरे प्यार मेरी मोहब्बत
मैं बस तुझ जैसा यार चाहती हूं
मैं बस तुझ जैसा यार चाहती हूं
साल में वह दिन जब आता है
तेरी सालगिरह का मत पूछ
मुझसे कि किस कदर परेशान हो जाती हूं
कि क्या दूं कि क्या दूं मैं तोहफे में
उसे जो मेरी जिंदगी है
कि क्या दूं उसे तोहफे में
उसे जो मेरी जिंदगी है
मोहब्बत के तरानो से तेरी मेरी बंदगी है
प्यार है तुझसे प्यार है तुझसे
सो दफा कहूंगी
प्यार है तुझसे सो दफा कहूंगी
मैं तेरे प्यार में एक नहीं
कई कई बार मरूंगी
कई कई बार मरूंगी
Happy Birthday wishes for bf
गजब की मोहब्बत है
Gazab तेरा प्यार
गजब की मोहब्बत है
Gazab तेरा प्यार
तेरी आंखों में
तेरी आंखों में दिखता है
मुझे मेरे लिए
समंदर सा प्यार
गजब की मोहब्बत है
Gazab तेरा प्यार
तेरी आंखों में दिखता है मुझे
मेरे लिए समंदर सा प्यार
तू तेरा ऐतबार है
Tu ही मेरा दिलबर
तू ही मेरा दिलदारHappy Birthday shayari babu
यह सालगिरह तेरी कुछ मुबारक होगी
यह सालगिरह तेरी कुछ मुबारक होगी
कि हमसे ना तुझे कोई शिकायत होगी