Hindi song shayari lyrics
मुसीबत और ज़िन्दगी का कहते हैं चिता तक का साथ होता है
ना सुख है , ना दुख है , ना दीन
है , ना दुनिया , ना इंसान , ना भगवान
सिर्फ मैं हूँ , मैं हूँ , में हूँ ……सिर्फ मैंलगता है आज हर इच्छा पूरी होगी…..पर मज़ा देखो आज कोई इच्छा ही नही है
जिस जगह को देख कर परमात्मा की याद आये वो तीर्थ कहलाता है ……और जिस आदमी के दर्शन से परमात्मा में भक्ति जाग जाए …..वो महात्मा कहलाता है …
जो आदमी अपने नसीब को कोसता है …उसका नसीब भी उसको कोसने लगता है
मौत एक खयाल है
जैसे ज़िन्दगी एक खयाल हैदुख वो अमृत है जिससे पाप धुलते हैं
जब मतलब से प्यार होता है
तो प्यार से मतलब नही रहताकाम उसका नाम तेरा
याद में नशा करता हूँ और नशे में याद करता हूँ
मैं ज़ुबां से लफ्जों की तस्वीर खींचता हूँ , अतीत तो सब दिखाते हैं , मैं भविष्य भी दिखाता हूँ
इन लोगो को मुझपे विश्वास है और मुझे इनके विश्वास पे विश्वास होने लगा है
गंदी नाली से निकल हुआ पानी कभी गंगाजल नही बन सकता
