Bollywood Shayari
Hum aapke Hain Kaun
काटे नहीं कट-ते लम्हे इंतज़ार के,
नज़रें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्ने यार के,
लाया है उन्हें कौन फ़लक से उतार के
Raaz
गर्मीए हज़रत के नकाम से जलते है,
हम चिरागों की तरह शाम से जलते है.
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
ना जाने क्यों लोग हमारे नाम से जलते है
bollywood shayari hindi mai
Pyar ka tohfa
प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया,
मुझको गमो ने पत्थर बना दिया.
तेरी यादों मैं ही कट गयी ये उमर,
कहता रहा तुझे कब का भुला दिया
Dil Ka Khel
जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह ना सके.
जिसको हमने चाहा, उसे हम पा ना सके.
ये सोच लो की, दिल टूटने का खेल है
किसी का तोडा और, अपना बचा ना सके.
Tum
तुम मिलो न मिलो,न मिलने का ग़म नहीं,
तुम पास से ही गुजर जाओ, मिलने से कम नहीं.
माना कि तुम्हे हमारी कद्र नहीं,
मगर उनसे पूछो जिन्हे हम हासिल नहीं
Barsaat
उन्हें लगता है के हमें आदत है मुस्कुराने की,
वह बेवफा यह भी न जाने यह अदा है ग़म छुपाने की
Fanaa
रोने दे तू आज हमको तू आँखे सुजाने दे,
बाहों में लेले और खुद को भीग जाने दे.
है जो सीने में क़ैद दरिया वह छूट जायेगा,
है इतना दर्द कि तेरा दामन भीग जायेगा
Ghajani
बस अब एक हाँ के इंतज़ार में रात यूँही गुज़र जायेगी,
अब तोह बस उलझन है साथ मेरे नींद कहाँ आएगी,
सुबह की किरण न जाने कौनसा सन्देश लाएगी,
रिमझिम इस गुंगुनायेगी या प्यास अधूरी रह जायेगी
Sharaabi
आज उतनी भी नहीं मेह्खाने में ,
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में…
Jab tak Hai Jaan
तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ तेरी
हँसी की बे परवाह गुस्ताखियाँ
तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयाँ
नहीं भूलूंगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
तेरा हाथ से हाथ छोड़ना तेरा
सायों का रुख मोड़ना
तेरा पलट के फिर न देखना
नहीं माफ़ करूँगा मैं,
जब तक है जान, जब तक है जान
बारिशों में बेधड़क तेरे नाचने से
बात बात पे तेरे बेवजह रुठने से
छोटी छोटी तेरी बचकानी बदमाशियों से
मोहब्बत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
तेरे झूठे कसमें वादों से ,तेरे
जलते सुलगते खावो से
तेरी बेरहम दुआओं से
नफरत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
Raaz
गर्मीए हज़रत के नकाम से जलते है
हम चिरागों की तरह शाम से जलते है…
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
ना जाने क्यों लोग हमारे नाम से जलते है